Bhai Dooj 2025 Date: भैया दूज कब है 2025, जाने सही दिन तारीख, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि

नमस्कार दोस्तों मैं हु अजीत यादव मैने इस लेख के माध्यम से बताया हूँ कि साल 2025 में भाई दूज का त्योहार कब मनाया जायेगा, और भाई दूज त्योहार मनाने की सही तिथि क्या होगी, और पूजा करने की विधि क्या है, औरभाई दूज पूजा करने का शुभ मुहूर्त क्या रहेगा। आइये जानते है

Bhai Dooj 2025 Date: दोस्तो कार्तिक के महीने की शुक्लपक्ष की द्वतिया तिथि को भाई दूज का पर्व मनाया जाता है। इस दिन बहने अपने भाईयों को तिलक करती है और उनकी लम्बी उम्र की कामना करती है। तो वही भाई अपनी बहनों का आशीर्वाद लेकर उनकी जीवन भर रक्षा करने का वचन देते है। यह त्यौहार दीवाली से दो दिन बाद कार्तिक माह की शुक्लपक्ष की द्वितीया के दिन भाई दूज का त्यौहार मनाया जाता है। रक्षाबंधन की तरह ही भाई बहन के लिए यह पर्व भी बेहद खास होता है। ऐसे भैया दूज, भाई दूज, भाई टिका या यम द्वितीया के नाम से भी जाना और मनाया जाता है।

इस दिन बहने अपने भाईयो को तिलक करती है। और उनकी लम्बी उम्र की कामना करती है। कहा जाता है कि इस दिन विधि विधान के साथ पूजा की जाय तो पूरे जीवन यम का भय नही सताएगा। और भाई बहनों की कभी भी अकाल मृत्यु नही होती है। भाई दूज के दिन जो भाई बहन के हाथों का बनाया हुआ खाना है उसे उन्हें धन आयुष, धर्म, अर्थ और सुख की प्राप्ति होती है। इस दिन देवी यमुना और धर्म राज यम की पूजा करने से जाने अनजाने में किये गए पाप नष्ट हो जाते है।

भाई दूज पूजा विधि

दोस्तो भाई दूज के दिन भाई और बहन दोनो को प्रातःकाल जल्दी उठकर स्नान करने के बाद अपने भाईयों के माथे पर तिलक करना चाहिए। तिलक करने के लिए भाई का मुख पूर्व या उत्तर दिशा में होना चाहिए। इसके बाद बहन भाई के सर पर रुमाल या अन्य कोई भी कपड़ा रखकर उनका तिलक करें। फिर भाई को रोली, अक्षत माथे पर लगाये और भाई की आरती उतारे और उन्हें नारियल भेट करे इसके बाद उनका मुह मीठा कराए इसके बाद भाई भी बहन के पैर छूकर उनका आर्शीवाद ले।

मान्यता है कि बहनों को भाई दूज के दिन तिलक करने से पहले भोजन नही करना चाहिए। बल्कि भाई का तिलक करने के बाद ही भाई बहन दोनो को एक साथ बैठकर भोजन करना चाहिए। ऐसा करने से भाई बहन में आपसी प्रेम बना रहता है।

भाई दूज का महत्व

पौराणिक मान्यता है की नरका सुर नामक दानव सभी लोको में आतंक मचाया हुआ था, उसके दर से देवता, मानव सभी डरे हुए थे तब सभी देवता मिलकर भगवान श्री कृष्ण के पास गए और साड़ी बात बतायी, तब भगवान श्री कृष्ण ने नरका सुर का बध किया, जब भगवान श्री कृष्ण नरका सुर का वध करके द्वारिका नगरी लौटे थे, तब भगवान् श्री की छोटी बहन सुभद्रा ने भाई के माथे पर रोली चावल से तिलक किया था और उनकी दीर्घायु होने की कामना की तब से लेकर आज तक भाई दूज का पर्व मनाया जाता है

भाई दूज पर क्या करे

  • भाई दूज के दिन भाई बहन दोनों को किसी भी पवित्र नदी में स्नान करना चाहिए और अपने समर्थ के अनुसार किसी भी जरुरत मंत लोगो को दान दक्षिणा देना चाहिए
  • भाई दूज के भाई बहन डको झूठ नहीं बोलना चाहिए
  • और नाही एस दिन बड़े बुजुर्गो का अपमान करना चाहिए
  • हो सके तो इस दुसरे की सहायता करना चाहिए

भाई दूज २०२५ पूजा डेट Bhai Dooj 2025 Date Time Muhurat

त्योहारदिन व तारीख
भैया दूज23 अक्तूबर २०२५, गुरुवार
अपरान्ह पूजा मुहूर्त23 अक्तूबर २०२५, PM 01:20 -PM 03:23 बजे तक
भैया दूज टिका मुहूर्तPM 12:15 – PM 02:22 बजे तक
द्वतिया तिथि प्रारम्भ होगी22 अक्तूबर २०२५ PM 08:16 बजे
द्वतिया तिथि समाप्त होगी23 अक्तूबर २०२५ PM 10:46 बजे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top