Sawan Shivratri 2025 Date: सावन शिवरात्रि तारीख, मुहूर्त, तिथि और महत्व

Sawan Shivratri 2025: दोस्तों शिव पुराण में सावन माह का बड़ा महत्व बताया गया है कहते हैं कि सावन के महीने में भोलेनाथ को जल अर्पित करने से हर काम में सफलता मिलती है। सावन का पूरा महीना शिव उपासना कामहीना है इस माह में आने वाली शिवरात्रिऔर सावन सोमवार मनोकामना पूरी करने वाले माने जाते हैं। मान्यता है कि यदि आप पूरेसावन जल अर्पण ना कर पाएं तो सावन में आनेवाली शिवरात्रि के दिन जला अभिषेक जरूर कर लेना चाहिए।

शिवरात्रि हर महीने मनाई जाती है लेकिन सावन के महीने में आने वाली शिवरात्री Sawan Shivratri कई मायनों में महत्वपूर्ण होती है। हिंदू धर्म में सावन के महीने का विशेष महत्व होता है यह महीना भगवान शिव का प्रिय महीना कहा जाता है। मान्यताओं के अनुसार जो भी व्यक्ति भोलेनाथ की आराधना पूरी श्रद्धासे करता है। तो सावन की शिवरात्रि पर उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं

इस साल सावन शिवरात्रि Sawan Shivratri 23 जुलाई बुधवार को मनाई जाएगी और है। इस दिन पूजा के लिए सबसे पहले सुबह उठकर स्नान करने के बाद व्रत का संकल्प ले, इसके बाद भगवान शिव पार्वती और भगवान गणेश कार्तिकेय और नंदी की पूजा करें। इस दिन भोलेनाथ का अभिषेक करने से विशेष फल प्राप्त होता है अभिषेक के दौरान भगवान शिव की प्रिय चीजों का भोग लगाएं और साथ ही शिव चालीसा और शिव मंत्रों का जाप करें।

आइए जानते हैं 2025 में सावन की शिवरात्रि Sawan Shivratri किस महीने में पड़ेगी इस दिन जलाभिषेक का सर्वोत्तम मुहूर्त कौन सा होगा सावन शिवरात्रि किस महीने में है जानेगे।

सावन शिवरात्रि कब है 2025 Sawan Shivratri 2025 Date

पंचांग के अनुसार सावन माह की शिवरात्रि जुलाई के महीने में पड़ेगी सावन शिवरात्रि Sawan Shivratri कब है 2025 में तो दोस्तों सावन शिवरात्रि 23 जुलाई दिन बुधवार को है।

  • चतुर्दशी तिथिप्रारंभ होगी 23 जुलाई सुबह 4:39 पर
  • चतुर्दशी तिथि समाप्त होगी 24 जुलाई सुबह 2:29 पर
  • जला अभिषेक का निश्चित काल शुभ मुहूर्त होगा रात्रि में 12:07 से लेकर रात्रि में 12:48 तक
  • रात्रि जला अभिषेक का शुभ मुहूर्त रात्रि में 7:17 से लेकर रात्रि में 9:53 तक
  • द्वितीय प्रहर मुहूर्त होगारात्रि में 9:53 से लेकर रात्रि में 12:28 तक
  • तृतीय प्रहर मुहूर्त होगा रात्रि में 12:28 से लेकर रात्रि में 3:3 तक
  • चतुर्थ प्रहर मुहूर्त होगा रात्रि में3:03 से लेकर रात्रि में 5:38 तक

ये भी पढ़ें – Chhath Puja 2025: इस बार कब है छठ पूजा, जाने छठ पर्व की तारीख

सावन शिवरात्रि व्रत पारण का समय धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हिंदू धर्म में किसी भी व्रत का पूर्ण फल पाने के लिए व्रत केबाद पारण विधि पूर्वक अवश्य करना चाहिए। सावन शिवरात्रि Sawan Shivratri व्रत का पारण अगले दिन 24 जुलाई सुबह 5:38 के बाद किया जाएगा इस समयव्रती को भगवान शिव की पूजा कर उन्हें भोग अर्पित करने के बाद ही व्रत खोलना चाहिए।

Leave a Comment